उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सियासी मिथक को किनारे रख कर नोएडा पहुंचे. वो भी एक सप्ताह के अंदर दो-दो बार, तैयारियों का जायजा लिया और अंधविश्वास की वजह से नोएडा से पिछले मुख्यमंत्रियों की दूरी पर चुटकी भी ली. सीएम का नोएडा दौरा वाकई खास है क्योंकि यूपी का प्रमुख आर्थिक शहर होने के बावजूद सूबे के ज्यादातर मुख्यमंत्री यहां आने से बचते रहे हैं. दरअसल, यूपी के सियासी गलियारे में ये मिथक है कि जो भी सीएम नोएडा आता है, उसकी कुर्सी चली जाती है.