कानपुर में अपहरण के बाद एक लैब असिस्टेंट की हत्या का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस की लापरवाही भी दिख रही है. दरअसल परिवार वालों के मुताबिक 22 जून से अगवा हुए लैब असिस्टेंट के केस में पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को 30 लाख की फिरौती भी दिलवा दी लेकिन फिर भी युवक को जिंदा नहीं छुड़ा पाए. पुलिस ने कुछ युवकों को पकड़ा तो युवक की हत्या की कहानी सामने आई. हत्या की खबर सुनते ही युवक के परिवार में चीख पुकार मच गया और परिजन पुलिस पर आग बबूला हो गए. पूरा परिवार अब पुलिसवालों को मौत के लिए जिम्मेदार ठहरा रहा है. जांच में सामने आया है कि युवक के दोस्त ने ही अपहरण की साजिश रची थी. देखें वीडियो.
A lab technician Sanjeet Yadav, who is a resident of Kanpur, has been killed by kidnappers. Relatives make serious allegations on police. Relatives said Rs 30 lakh ransom given to the kidnappers, but police still could not rescue the man alive. Family blames police for negligence in this matter. Watch the video to know more.