उत्तर प्रदेश की खाकी पर एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं. कानपुर के लैब टेक्नीशियन संजीत यादव की मर्डर ने सूबे में तहलका मचा दिया है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ की सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं. संजीत यादव के घर वालों का आरोप है कि पुलिस ने फिरौती की रकम भी दिला दी और जान भी नहीं बचा पाई. बड़ी बात ये है कि कानपुर पुलिस अपहरणकर्ताओं को फिरौती की रकम देने की बात से इनकार किया है. जबकि परिवार का दावा है कि 30 लाख फिरौती दी गई. मर्डर केस में 5 अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी हुई है. देखें वीडियो.