उत्तर प्रदेश में जुर्म कम होने का नाम नहीं ले रहा है. देश में अपराध के मामले में यूपी लगातार अबल नंबर पर है. कानपुर में हुई कानपुर लैब टेक्नीशियन संजीत यादव के मर्डर ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस के मुताबिक संजीत के दोस्तों हीं रची है मौत की साजिश. एक तरफ लैब टेक्नीशियन परिजनों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण संजित को बचाया नहीं जा सका. पुलिस के कहने पर 30 लाख फिरौती भी दी गई लेकिन जान नहीं बच पाई. देखें वीडियो.