कृष्ण नगरी मथुरा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपने ही मासूम के साथ कंस जैसा बर्ताव किया है. दरअसल मथुरा के राजा खादर इलाके में राजस्व विभाग की टीम 3 एकड़ जमीन को खाली कराने पहुंची थी. टीम के साथ गांव का ही एक युवक भी पहुंचा जिसे देखकर जमीन पर काजि वीरी सिंह का पारा चढ़ गया और वो अपने परिवार के साथ युवक से मारपीट करने लगा. इस दौरान अचानक वीरी सिंह अपना आपा खो बैठा और अपनी गोद में लिए मासूम को जमीन पर पटकने लगा. यही नहीं आरोपी पिता मासूम को हवा में घुमाने लगा. गनीमत इस बात की रही कि मां ने बीच में आकर मासूम की जान बचा ली.
A team of Mathura revenue officials was allegedly attacked on Monday by a farmer and his family members when they had gone to take the possession of three acres of government land, which was being illegally ploughed and sown by the farmer. The farmer and his family members got violent and started abusing the officials and allegedly ran towards officials with the sharp-edged weapon. Besides, he got so agitated that he took his two-year-old child from the lap of a woman, who was carrying him, and threw him on ground. Watch video.