अबतक 38 लोगों की मौत ने यूपी को जैसे विनाश प्रदेश बना दिया है. बारह दिन में सौ से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश को कुदरत ने लहू लुहान कर दिया है. मई के पहले 2 सप्ताह के भीतर ही मौसम की मनमानी ने कई जिंदगी लील ली. यूं तो मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था कि 13 मई और 14 मई को उत्तर प्रदेश पर आंधी तूफान का हमला होगा. प्रशासन ने निपटने के लिए पूरी तैयारी भी की थी लेकिन सब कुछ धरा का धरा रह गया.