उतराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 21वीं सदी का आंबडेकर बताया है. सवर्णों को आरक्षण के ऐलान पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों के हित में फैसला लिया है. रावत ने कहा कि केंद्र के दस फीसदी आरक्षण के फैसले से सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बहुत लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी 21वीं सदी के आंबेडकर हैं.
Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat praised Prime Minister Narendra Modi government for its decision to give 10 per cent reservation to economically weaker section among general category. He says, Narendra Modi is the Ambedkar of 21st century.