नवंबर के पहले हफ्ते में ही बर्फबारी सुनहर हैरानी होती है लेकिन ये सच सामने आया है हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में. हिमाचल के रोहतांग पास में जमकर बर्फबारी हई है तो उत्तराखंड के बदरीनाथ में भी बर्फ गिरी. आसपास की पूरी पहाड़ियां सफेद हो चुकी हैं और तापमान ने भी खूब गोता लगाया है. स्नोफॉल के बाद न्यूनतम तापमान भी शून्य के करीब पहुंच गया है और आने वाले दिनों में अब इसमे और गिरावट ही आएगी. यानी पहाड़ों पर बर्फ और मैदानी इलाकों में बारिश ने सर्दियों के स्वागत का पूरा प्लॉट तैयार कर दिया है.
Some parts of Himachal Pradesh and Uttarakhand have received fresh snowfall in the first week of November. The Rohtang pass in Himachal Pradesh and Badrinath in Uttarakhand have witnessed the snowfall. After the snowfall, the minimum temperature has reached near zero. Watch the video.