धधक रहे हैं उत्तराखंड के जंगल और जंगलों की इस आग के बीच पहुंचा आजतक. उत्तराखंड के जंगलों की आग पर काबू पाने के लिए इंडियन एयरफोर्स के एमआई-17 चॉपर लगाए गए हैं. जो खास तरह की बकेट यानी बाल्टी में पानी लेकर जलते जंगलों पर कर रहे हैं बारिश. आजतक संवाददाता अंकित त्यागी ने ग्राउंड जीरो से लिया एयरफोर्स के इस ऑपरेशन का जायजा.