चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. चुनाव के लिए 5 अगस्त को मतदान होगा, मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इसका ऐलान किया. चुनाव के लिए 4 जुलाई को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. चुनावों के लिए नॉमिनेशन करने के लिए 18 जुलाई तारीख है, वहीं नॉमिनेशन जांच की आखिरी तारीख 19 जुलाई है. वहीं नामांकन वापिस करने की तारीख 21 जुलाई है.