मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर एक फुट ओवर ब्रिज पर मची भगदड़ में 22 लोगों की मौत ने बदहाल सिस्टम की पोल एकबार फिर खोल दी है. लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना रवैये के चलते हुआ यह कोई पहला हादसा नहीं है. हादसे होते रहते हैं, लोग मरते रहते हैं, हर बार की तरह इस बार भी जांच बिठा दी गई है. लेकिन ऐसी बातें निकल कर आ रही हैं कि पुल को चौड़ा करने के लिए मात्र 12 करोड़ रुपये खर्च किए गए होते तो 22 जिंदगियां बच जातीं.