ईरान के जनरल क़ासिम सुलेमानी के खात्मे के बाद से भी ईरान और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. कल देर रात बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर ताबड़तोड़ राकेट दागे गए. ना सिर्फ दूतावास बल्कि अमेरिकी फौजी बेस पर भी हमला किया गया. इस हमले में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है, लेकिन इसे कासिम सुलेमानी पर हमले से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि, आधिकारिक रूप से इस हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है.