असम के गुवाहाटी में जू रोड पर मॉल के बाहर धमाका हुआ है. हादसे के बाद पूरे इलाके को बंद कर दिया गया है, पुलिस मौके पर पहुंच गई है. घायलों को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने बताया कि ग्रेनेड ब्लास्ट 8 बजे के आसपास हुआ. इसमें छह लोग घायल हो गए हैं, मामले की हम जांच कर रहे हैं.
Six people injured in grenade attack on Zoo road in Guwahati. The grenade blast happened around 8 pm outside the mall. The injured have been admitted to the Guwahati medical college. After the blast police reached the spot and cordoned off the area. Watch full report.