जब कल कल बहती धारा में लोक संगीत मिल जाए और आराध्य सूर्य देव की हो जो ऊर्जा के लिए ताकत है इस पूरे विश्व में, प्रकृति की ऐसी पूजा हो जिसके जरिए अपने अंदर हम समेट सकें उस ताकत को तो उसे कहतें हैं महापर्व छठ. पवित्र छठ के रंग देखें शारदा सिन्हा के संग.