प्रगति मैदान की जगह अब इंटरनैशनल लुक का इंटीग्रेटिड एग्जीबिशन-कम-कन्वेंशन सेंटर बनाया जा रहा है. ढाई हजार करोड़ रुपये की लागत वाले इस प्रोजेक्ट के तहत मौजूदा प्रगति मैदान के ढ़ांचे को तोड़ा जाएगा और उसकी जगह इस स्टेट ऑफ दि आर्ट कंवेन्शन सेंटर बनाया जाएगा. इस बार प्रगति मैदान को न सिर्फ इंटरनैशनल लुक दिया जाएगा बल्कि सुविधाएं को भी विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किया जाएगा.प्रगति मैदान पर बनने वाला नया कन्वेंशन सेंटर मौजूदा विज्ञान भवन से भी पांच गुणा बड़ा होगा. यहां एग्जीबिशन के लिए एक लाख 22 हजार वर्ग मीटर की स्पेस होगी और इसे चार एम्फी थियेटर से भी लैस किया जाएगा. इसके साथ ही मेकओवर के बाद प्रगति मैदान में 7 नए एग्जीबिशन हॉल तैयार किए जाएंगे.123 एकड़ में फैले प्रगति मैदान में तीन एकड़ पर एक पांच सितारा होटल भी बनाया जाएगा. इस होटल का संचालन किसी निजी कंपनी को दिया जाएगा, हालांकि यह जमीन होटल के लिए जमीन बेच की दी जाए या लीज पर दी जाए का फैसला केन्द्र सरकार को लेना है.