असम के जोरहाट में 73 साल के एक डॉक्टर को मरीज के परिजनों ने पीट-पीट कर मार डाला. ये डॉक्टर एक टी एस्टेट के अस्पताल में तैनात था. घटना शनिवार शाम की है. चाय बागान में काम करने वाला 33 साल का एक मजदूर अस्पताल में भर्ती था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई जिसके बाद चाय बागान के मजदूरों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की और डॉक्टर की पिटाई कर दी. लहूलुहान डॉक्टर देवेन दत्ता को जोरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
On Saturday evening, a 73 years old doctor was beaten to death by the family members of a patient. The doctor was posted in a hospital of a tea estate. 33 years old worker of a tea garden was admitted to the hospital, and during the treatment, the patient lost his life. After which, the family members of the deceased created ruckus in the hospital. Watch video for more detailed information.