आज पूरी दुनिया ने कहा है हिंदुस्तान जिंदाबाद. चीन के तमाम अड़ंगों के बावजूद जीत गया हिंदुस्तान. संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर दिया है. पुलवामा हमले के बाद से ही भारत लगातार मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित कराने की कोशिश कर रहा था. अब 75 दिन बाद उसे कामयाबी मिल गई है. करीब 10 सालों में चीन चार बार वीटो लगाकर मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने में अड़ंगा लगा रहा था.
On Wednesday, the UNSC designated Masood Azhar as a global terrorist. Today, India achieved a major diplomatic win against terrorism. Masood Azhar was involved in the deadly Pulwama attacks, since then, India was trying to get him in the list of global terrorists. Now, after 75 days, India has finally achieved its goal.