दुनियाभर में आज 5वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया (International Yoga Day) जा रहा है. इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2019 के लिए थीम क्लाइमेट एक्शन है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (PM Narendra Modi) रांची के प्रभात तारा मैदान में आम जनता के साथ किया योगाभ्यास.
On the occasion of 5th International Yoga Day, PM Narendra Modi reached Ranchi to perform Yoga with common gathering at Prabhat Tara Ground. Watch video.