दुनियाभर में आज 5वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया (International Yoga Day) जा रहा है. इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2019 के लिए थीम क्लाइमेट एक्शन है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (PM Narendra Modi) रांची के प्रभात तारा मैदान में आम जनों को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि आखिर क्यों 5वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए पीएम मोदी ने रांची ही चुना. देखें वीडियो.
The world is witnessing the 5th International Yoga Day, today. To celebrate International Yoga Day, PM Narendra Modi has reached Ranchi. During his address to the common gathering, PM Narendra Modi revealed 3 reasons why he chose Ranchi to celebrate 5th International Yoga Day. Watch video.