आपको याद होगा NIA अफसर तंजिल अहमद को आज से करीब 3 महीने पहले 22 राउंड गोलियां दागकर मार दिया गया था. तब से अब तक इस हत्याकांड के मास्टमाइंड मुनीर की तलाश हो रही है. अब तक मुनीर की सिर्फ तस्वीर ही सामने आई थी. अब पहली बार उसका वीडियो सामने आया है.