हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चोटी पर एक बाबा का डांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये बाबा बर्फबारी के बीच शिरगुल महाराज का गुणगान कर रहे हैं. चोटी पर करीब 5 फिट बर्फबारी पड़ी हुई है. नंगे पांव और नंगे बदन बर्फ के बीच बाबा शिरगुल महाराज का भजन करते हुए डांस कर रहे हैं. देखें वीडियो.
Video of a saint chanting bhajans, dancing in 5-feet deep snow in Himachal Pradesh has surfaced on internet, the video has gonbe viral in no time. In the viral video, the saint can be seen braving the cold weather conditions and dancing to the tunes of religious chants. Watch the video here.