पश्चिम बंगाल के बर्दवान में देखते ही देखते रेलवे स्टेशन का एक हिस्सा गिर गया. गनीमत रही कि भीड़ हादसे की चपेट में आने से बच गई. हादसे में 2 लोग घायल हैं, जिसमें से एक की हालत गंभीर है. लोगों के सामने ही स्टेशन का हिस्सा भरभराकर गिर गया. कल रात 8 बजे ये हादसा हुआ. स्टेशन के मुख्य गेट का बड़ा हिस्सा गिर गया. शनिवार होने की वजह से स्टेशन पर भीड़ कम थी. इसलिए भी बड़ा हादसा टल गया.
A portion of a building at Barddhaman Railway Station collapsed on Saturday. Two persons who were injured in the incident have been shifted to hospital, while four others were given first-aid. Bardhaman Railway Station, located about 95 km from Kolkata, is on the busy Howrah-New Delhi line.