बसप सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन केक को लेकर कल कई शहरों में लूट खसोट मच गई. कुछ कुर्सियां तोड़ीं गयीं, तो कुछ इधर उधर हवा में उछालते हुए फेंक दी गईं. केक लूटने के लिए खींचतान के बीच खूब हंगामा किया. बसपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता पार्टी सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन मनाने के लिए जुटे थे. मुख्य अतिथि जॉन इंचार्ज राजकुमार गौतम समेत सभी वक्ताओं का भाषण होने के बाद जब केक काटने की बारी आई तो पदाधिकारी व कार्यकर्ता मंच की तरफ आ गए. इस दौरान धक्का मुक्की शुरू हो गई. जैसे तैसे केक काटा तो केक लूटने के लिए होड़ मच गई.
BSP supremo Mayawati turned 63 on Tuesday. In many cities, people started pushing pulling each other to get cake of birthday of Mayawati. This whole incident created havoc during the ceremony and now the video is doing rounds on media. Watch Video