झारखंड में मुस्लिम युवक के साथ मॉब लिंचिंग की घटना ने पूरे देश में हलचल मचा दी है. झारखंड के खरसवां में चोरी करने के शक में भीड़ ने मुस्लिम युवक पर जमकर हमला किया था. पुलिस को सौंपने से पहले भीड़ ने उसकी 18 घंटे से ज्यादा पिटाई की. युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई. मॉब लिंचिंग की इस घटना पर समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद आजम खान ने बात की आजतक संवाददाता सिद्धार्थ तिवारी से. देखें रिपोर्ट.