कानपुर के कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे एनकाउंटर में ढेर हो गया है. हैलेट अस्पताल प्रशासन की ओर से कहा गया कि तीन हमारे पास एक्सीडेंटल आए हैं, रमाकांत, पंकज और प्रदीप. प्रिंसिपल इंजरी है. दो पुलिसकर्मियों को गोली लगी है. उनकी हालत ठीक है. दरअसल कानपुर के भौंती में जब गाड़ी पलटी तो मौके का फायदा उठाकर विकास ने भागने की कोशिश की. उसने पुलिसवालों के हथियार छीनकर भागने की कोशिश की. पीछा कर पुलिसवालों ने उसे घेर लिया और सरेंडर करने को कहा, लेकिन विकास दुबे पुलिस पर फायरिंग करने लगा. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में विकास दुबे मारा गया. देखें रिपोर्ट.
UP Police has said gangster Vikas Dubey was trying to escape and also opened fire at the police personnel when he was killed in an encounter on Friday morning. The encounter took place when Vikas Dubey was being brought back to Kanpur from Ujjain where he was arrested on Thursday. Police personnel have also been injured in the encounter on Friday morning. Their health is stable now, watch full report.