विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर आज सोशल मीडिया में मीम्स का तूफान आया हुआ था. सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोगों ने इस एनकाउंटर की खुशियां मनाईं और कुछ ने व्यंग्य करते हुए एनकाउंटर पर सवाल भी उठा दिए. किसी ने कहा पुलिस वालों की न दोस्ती अच्छी ना दुश्मनी. किसी ने कहा इस एनकाउंटर की स्क्रिप्ट बड़ी फिल्मी है. किसी ने कहा विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद नेताओं ने राहत की सांस ली है. तो किसी ने कहा कि पुलिस वालों के दिल को अब जाकर सुकून मिला है. बहुत सारे मीम्स में जनभावनाएं निकलकर सामने आई हैं. लेकिन सवाल ये भी है कि विकास दुबे जैसे अपराधी समाज की कौन सी प्रयोगशाला से निकलते हैं ? और क्या विकास दुबे जैसे अपराधियों को इतना बड़ा बनाने के लिए राजनीति की बाहुबलियों वाली ज़रूरत ज़िम्मेदार है ? देखें वीडियो.
Encounter of Vikas Dubey evoked mixed reaction on social media. On the death of Vikas Dubey, few social media users supported the act, wherther other users raised question on the encounter. Watch the video to see how social media reacted to the encounter of Vikas Dubey.