कानपुर शूटआउट के मुख्य आरोपी और गैंगस्टर विकास दुबे का एक और वीडियो सामने आया है. यह वीडियो उज्जैन के महाकाल मंदिर के परिसर का है. इस वीडियो में विकास दुबे न तो डरा हुआ दिख रहा है न ही उसके चेहरे पर कोई मलाल है, वो दबंग दिख रहा है. पुलिस इतने बड़े अपराधी का हाथ तक नहीं पकड़े है. कुछ गार्ड पीछे चल रहे हैं, केवल एक वर्दीधारी दिख रहा है.