बीजेपी नेता विनय कटियार एक बार फिर राम मंदिर का राग जपा है. कटियार ने 'आज तक' से खास बातचीत में कहा कि बीजेपी के घोषणा पत्र में राम मंदिर को लेकर सिर्फ खानापूर्ति की गई है.
उन्होंने कहा कि मुझे राम लला हमेशा याद रहते हैं और बीजेपी के पास राज्य सभा में बहुमत नहीं है इसी वजह से किसी कानून के जरिए राम मंदिर बनाने की राह मुश्किल हो रही है. राज्य सभा में बहुमत आने के बाद कानून प्रक्रिया के तहत राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा.