विनोद खन्ना का गुरुवार को निधन हो गया. वे 70 साल के थे. पिछले कुछ दिनों से वे कैंसर से जूझ रहे थे. पिछले दिनों उनकी एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें वे काफी अस्वस्थ्य दिख रहे थे. गुरुदासपुर से सांसद खन्ना ने मुंबई के रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर अंतिम सांस ली. इस खबर से बॉलीवुड सकते में है. बालीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने उन्हें याद किया. आजतक से खास बातचीत में बातचीत में हेमा ने बताया कि उनको राजनीति में जाने का श्रेय भी एक तरह से विनोद खन्ना को ही जाता है. बता दें कि हेमा और विनोद दोनों भाजपा से जुड़े हैं और सांसद रहे हैं.