जलीकट्टू के लिए पूरे तमिलनाडु में बवाल मचा हुआ है. प्रदर्शनकारी चेन्नई से लेकर मदुरै और बाकी दूसरे शहरों में भी सड़क पर उतर गए हैं. चेन्नई के मरीना बीच के करीब आइस हाउस थाना परिसर में भी आग लगा दी गई है. आग इतनी भयंकर है कि धुआं का गुब्बारा दूर-दूर तक देखा सकता है. वहीं पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए मरीना बीच पर जामकर लाठीं भांजी हैं.
लाठीचार्ज में काई प्रदर्शनकारी घायल भी हुए हैं. पुलिसकर्मी यहां जब इन प्रदर्शनकारियों को हटा रहे थे, तब वे लोग राष्ट्रगान 'जन-गण-मन' गाने लगे. लाठीचार्ज के बाद पूरा इलाका खाली करा लिया गया है. चेन्नई के अलावा मदुरै, कोयंबटूर और त्रिची से भी प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाया जा रहा है.