देश में 3 मई तक लॉकडाउन है. ट्रेन बंद, हवाई जहाज बंद, बस बंद, कहीं आना जाना बंद, होटल बंद, रिसॉर्ट बंद, रेस्टोरेंट में खाना-पीना भी बंद. लेकिन सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि 15 अक्टूबर तक पूरे देश में होटल, रेस्टोरेंट और रिसॉर्ट्स बंद रहेंगे. वायरल दावे में टूरिज्म डिपार्टमेंट का हवाला दिया गया है. दावा किया जा रहा है कि ये फैसला पर्यटन मंत्रालय ने लिया है.
दावा ये भी किया जा रहा है कि इस दौरान होटल या रिसार्ट खोलने पर केस दर्ज हो जाएगा. वायरल टेस्ट में 15 अक्टूबर तक होटल और रिसॉर्ट बंद रखने का दावा करने वाली ये खबर फेल हो गई.