क्या लॉकडाउन के दौरान पुलिस की लाठी देश के अन्नदाता पर भी बरस रही है. ये सवाल उठ रहे हैं एक वायरल तस्वीर से. इस तस्वीर को उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है. तस्वीर में दो पुलिस वाले एक किसान और उसकी पत्नी पर लाठियां बरसाते दिखाई दे रहे हैं. तो क्या है इस वायरल तस्वीर का सच, आइए करते हैं पड़ताल. इस वायरल तस्वीर का जब रिवर्स सर्च किया तो एक बिंदास फिल्मस नाम का यूट्यूब चैनल मिला. इस चैनल पर एक भोजपुरी कॉमेडी वीडियो मिला. इस वीडियो के देखने के बाद साफ था कि वायरल तस्वीर इसी वीडियो से ली गई थी. वीडियो में साफ तौर पर कहा गया है कि ये काल्पनिक है.