हमारा देश संगीत प्रधान देश भी है. खुशी हो, गम हो, बहादुरी का मामला हो, हर मौके पर गाना-बजाना हमारे देश की खासियत है. कोरोना वायरस से जंग के लिए भी सोशल मीडिया पर कई तानसेन उतर आए हैं. कुछ गायक अपने तरानों से कोरोना वायरस से सावधान कर रहे हैं, तो कई ऐसे हैं, जिन्हें इस मुश्किल वक्त में भी हंसने-हंसाने वाले तराने सूझ रहे हैं. देखिए ये वीडियो.
The coronavirus is in awe over the whole world. Social media is boomed with viral videos over COVID-19. Many musical videos have also come out on social media to fight the Corona virus. Watch this video.