अपनी अदाओं से गोविंदा को मात करने वाले इस शख्स का नाम संजीव श्रीवास्तव हैं. जिन्हें लोग प्यार से डब्बू जी के नाम से बुलाते हैं. संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बू जी मध्य प्रदेश में विदिशा के रहने वाले हैं. संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने ये डांस 12 मई को ग्वालियर में अपने साले कुशाग्र श्रीवास्तव की शादी में किया था. संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बू जी का डांस इंटरनेट पर जब से हिट हुआ है तब से संजीव श्रीवास्तव के पास लगातार फोन आ रहे हैं. वो लगातार टीवी चैनल्स को इंटरव्यू देने में भी व्यस्त हैं.