सोशल मीडिया पर एक वीडियो और कुछ फोटोज वायरल हुई हैं. इनमें दावा किया गया है कि नोएडा के फिल्म सिटी के नजदीक DLF मॉल की छत का बड़ा हिस्सा गिर गया है. यह भी दावा किया गया कि प्रशासन ने मॉल के कंस्ट्रक्शन पर सवाल खड़े किए. वीडियो में धूल का बड़ा गुबार उड़ता हुआ दिखाई देता है. अब इस वायरल वीडियो पर स्थानीय पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है. पुलिस ने कहा है कि मॉल की छत नहीं गिरी है. उनके मुताबिक, जो वीडियो वायरल हुआ है, उसकी वजह से उन्हें पिछले दस-पंद्रह दिनों से फोन आ रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, मॉल का कहना है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर बिल्डिंग में कुछ रेनोवेशन का काम कर रहे हैं, इसलिए धूल का गुबार उड़ता दिख रहा है. वीडियो में क्या है, आप भी देखें.