यूपी के लखीमपुर खीरी के ईसानगर में एक चीनी मिल पर गन्ना तौलने में देरी पर किसान भड़क गए. सिर्फ एक ही कांटा लगाए जाने से गुस्साए किसानों ने मिल कर्मचारियों को गन्नों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और उन पर गन्ने बरसाए. उग्र किसान मिल के भीतर घुस आए और कर्मचारियों पर टूट पड़े. यही नहीं उन्होंने अंदर तोड़-फोड़ भी की. मौके पर मौजूद एक शख्स ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह किसानों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. वीडियो देखें.