महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में एक हैरतअंगेज हादसे में एक युवक बाल बाल बच गया. युवक ट्रेन के नीचे आया गया था लेकिन उसकी किस्मत अच्छी रही और वह सही सलामत उठकर खड़ा हो गया. दरअसल हुआ यूं कि ये पैसेंजर ट्रेन से उतरा ये युवक स्टेशन से बाहर निकलने के लिए ब्रिज पर चढ़ने की बजाय पटरियों को पार करने लगा लेकिन उसे ये नहीं पता चला कि सामने से दूसरी पटरी पर मालगाड़ी दौड़ती चली आ रही है. युवक पटरी पर ही था कि मालगाड़ी बिल्कुल सामने आ गई. स्टेशन पर जिसने भी ये देखा सबका कलेजा मुंह को आ गया. लेकिन ऐन मौके पर युवक पटरी के बीचोंबीच लेटकर जमीन धरती से चिपक गया और देखते ही देखते पूरी ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई. स्टेशन पर ही मौजूद किसी शख्स ने ये पूरा वाकया मोबाइल में कैद कर लिया. वीडियो देखें.