मध्य प्रदेश के सागर में ट्रेन के पहियों के बीच फंसा बुजुर्ग शख्स बाल-बाल बच गया. रेलवे चाबीदार और स्थानीय लोगों ने मिलकर बुजुर्ग शख्स की जान बचाई. मालगाड़ी के नीचे फंसे बुजुर्ग का नाम बाला प्रसाद मिश्रा बताया जा रहा है, जो सागर के कर्रापुर गांव के रहने वाले है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. रेलवे चाबीदार और प्रत्यक्षदर्शी अनवर अली ने बताया, ‘मैं अपना सेक्शन देकर लौट रहा था. उसी समय गाड़ी अचानक खड़ी हो गई. मैंने जाकर देखा कि वहां एक आदमी लेटा हुआ था, जो गाड़ी की चपेट में आ गया था. किस्मत से ड्राइवर ने गाड़ी खड़ी की अर्जेंट ब्रेक लगाकर और उसकी जान बच गई. हम लोगों ने इंजन के नीचे घुसकर उसे निकाला’. वीडियो देखें.