बिहार के मोतिहारी में दारोगा का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दारोगा किसी केस में मदद करने के नाम पर रिश्वत लेते हुए दिख रहे हैं. हालांकि, दारोगा ने पैसे हाथ में नहीं लिए बल्कि बिस्तर के नीचे रखवाए. वीडियो में दारोगा ये कहते हुए दिख रहे हैं कि, ‘हम पैसे के पीछे दीवाने नहीं बनते हैं. अगर हाथ में ताकत रहेगा तो लोग पॉकेट में घुसा देगा.’ वहीं, रिश्वत लेते दारोगा का वीडियो सामने आने पर मोतिहारी एसपी नवीन चंद्र झा सख्त एक्शन लिया और आरोपी दारोगा और इस मामले में दलाल सरपंच की गिरफ्तारी हुई. वीडियो देखें.