यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में पसगवां थाना क्षेत्र के बरबर पुलिस चौकी पर तैनात एक सिपाही का खनन कराने के बदले घूस लेते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक सिपाही अवैध खनन कराने के बदले खनन माफिया से रुपये लेते हुए दिख रहा है. वायरल वीडियो में साफ दिखा कि कैसे सिपाही राजकुमार सिंह खनन माफिया से अवैध खनन कराने के बदले रुपए ले रहा है और आगे अवैध खनन करने के लिए आगे रुपए दिए जाने की बात कर रहा है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद लखीमपुर खीरी जिले की एसपी पूनम ने सीओ सिटी को जांच करने के आदेश दे दिए हैं. वीडियो देखें.