राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) में सड़क पर चलती प्रदूषण जांच में प्रयुक्त वैन (Pollution Check Van) काला धुआं (Smoke) छोड़ते हुए दिखी. सड़क पर चलने के दौरान किसी ने इस वैन का वीडियो बनाया और फिर उसे वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सफेद रंग की वैन जिस पर प्रदूषण जांच केंद्र लिखा हुआ है, वो खुद ही काला धुआं छोड़ रही है. जब इस वैन के वायरल वीडियो के बारे में प्रदेश के परिवहन मंत्री पूछा गया तो उन्होंने इसे विभाग को बदनाम करने की साजिश करार दिया. उन्होंने कहा कि मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. वीडियो देखें.