यमुना एक्सप्रेस-वे पर यह सफेद गाड़ी, लाल खून के छीटें और भयंकर हादसे की वो गवाह है जिसके देखकर पत्थरदिल के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. आगे से, पीछे से, दाएं से, बाएं से, छत, इंजन, बंपर, सीट, जहां देखिए वहां से गाड़ी का हुलिया कबाड में बदल चुका है. इस हादसे में सिंगर शिवानी की मौत हो गई. शिवानी शो के लिए आगरा जा रही थी लेकिन रास्ते में ये हादसा हो गया और उनकी मौत हो गई, वो लम्हा उसका भाई कभी नहीं भूल सकेगा. वहीं उत्तर प्रदेश से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने राहुल गांधी की तुलना रावण से की तो वहीं प्रियंका गांधी को शूर्पणखा बता दिया. देखें- ये पूरा वीडियो.