विदिशा के डब्बू जी यानी संजीव श्रीवास्तव के 'मय से मीना से, न साकी से, दिल बहलता है मेरा आपके आ जाने से' के गाने पर डांस वाले वीडियो के बाद एक और वीडियो सामने आया है. खास बात ये हैं कि ये वीडियो किसी शादी का नहीं बल्कि उनके कॉलेज का है जहां वह प्रोफेसर हैं.