उत्तर प्रदेश के मऊ से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक स्कूल का मैनेजर छात्रों को नकल करने की टिप्स दे रहा है. स्कूल मैनेजर बता रहा है कि बोर्ड एग्जाम में पास होने का मंत्र क्या है. वीडियो में स्कूल मैनेजर छात्रों से कह रहा है कि आपस में बात करके पेपर लिख लेना. डरने की जरूरत नहीं है. एकदम छूट है. देखें वीडियो.
A school manager in Mau, Uttar Pradesh was caught on camera giving cheating tips to students for upcoming board exams. In the video, the school manager said, There is no need to fear. You will get full cooperation. You can cheat through talking. The video is going viral. For more details watch this video.