लखनऊ गोलीकांड के शिकार विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी सीएम योगी से मिलने के लिए रवाना हो गई हैं. कल्पना लगातार मांग कर रही थीं कि सीएम उनसे मिलें- इंसाफ दें लेकिन सीएम को घर आने का वक्त तो नहीं मिला अलबत्ता वो अपने सरकारी निवास पर परिवार से मिल रहे हैं - आज भी सीएम से मिलने से पहले कल्पना ने कहा कि उन्हें सिर्फ आश्वासन मिल रहे हैं- न्याय बाकी है. वैसे कल्पना की यादों में पति को वो चेहरा भी जरुर रहा होगा जहां वो जिंदा थे- जिंदगी थी- जिंदादिली थी.
Vivek Tiwari family met UP CM Yogi Adityanath. Kalpana and her brother met CM at his office today.