जम्मू कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. रात में तापमान करीब माइनस 4 डिग्री तक चला जाता है. हालांकि, हर साल यहां लोग ऐसे ही कड़क ठंड वाले मौसम से सामना करते हैं. ऐसे में एक संस्था ने गरीब तबके के लोगों के लिए खास पहल की है. जिसके तहत 'वॉल ऑफ काइंडनेस' पुराने कपड़े एक जगह एकत्रित किए जाते हैं और उन्हें जरूरतमंदों में बांट दिया जाता है.
In these times of chilling winters there is a Wall of kindness in Kashmir now. A few activists have started the campaign of donating warm clothes. The idea is to anonymously hang them on a wall so that the needy underprivileged people can take them away without having to ask anyone. The idea is being appreciated a lot in the valley.