भारत में हम त्योहार नहीं मनाते हम मौसम मनाते हैं. यह होली का सिर्फ त्योहार नहीं होता है, होली का यह मौसम है. कुछ चीजें होती हैं जो त्योहार की परंपराओं में शामिल हो जाती हैं. उन्हीं में से एक है कवि सम्मेलन. होली के रंग देखें आजतक कवि सम्मेलन के संग. देखें हमारी खास पेशकश.