पाकिस्तान में सत्ता में बने रहना है तो हिन्दुस्तान के खिलाफ जुबानी गोले दागने ही होंगे. सीमा पार की सियासत ही कुछ ऐसी रही है. तभी तो प्रधानमंत्री इमरान खान से लेकर मंत्री हर कोई एटम बम से कम की बात भी नहीं करता. दुनिया की नजरों में पाकिस्तान बार-बार अपनी भद्द पिटा चुका है. लेकिन अपनी नपाक हरकतों से बाज नहीं आता है. अभी महीना भर पहले ही जब दिल्ली ने पीओके के कुछ शहरों के मौसम समाचार का प्रसारण शुरू किया तो उनकी अक्ल ठिकाने आ गई. पाकिस्तानी हुक्मरान भांप गए कि भारत मिशन पीओके को लेकर गंभीर हो गया है. पिछले साल जून में जब से मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 और जम्मू-कश्मीर को लेकर अहम फैसला किया है, तब से पाकिस्तान की लाचारगी कई बार दिख चुकी है. देखें ये रिपोर्ट.
Pakistan government is frightened of India mission PoK. As India Meteorological Department has started including Gilgit-Baltistan and Muzaffarabad, which are parts of PoK, under the Jammu and Kashmir meteorological sub-division, Pakistan fizzled out. Pakistan govt. now clearly stands that mission of India has now become serious about PoK. Watch the video to know more.