महाराष्ट्र के नवी मुंबई के तलोजा पुलिस स्टेशन इलाके में रेलवे ट्रैक के नीचे जिलेटिन की छड़ें मिलने से सनसनी मच गई. हालांकि, राहत की बात ये रही कि इन्हें डेनोटर से नहीं जोड़ा गया था, वहीं जिलेटिन की छड़ें काफी पुरानी थी. इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करके पुलिस और रेलवे ने जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, नवी मुंबई में दिवा-पनवेल रेलवे स्टेशन के बीच एक गैंगमैन ट्रैक की जांच कर रहा था. तभी उसने देखा कि जिलेटिन की चार छड़ें ट्रैक के बीच में पड़ी हुई हैं. उसने तुरंत इस बात की सूचना रेलवे प्रशासन को दी. जांच में पाया गया कि उन छड़ों से किसी तरह खतरा नहीं है. पिछले कुछ दिनों में इस तरह की ये तीसरी घटना है.