दिल्ली से लेकर पड़ोसी इलाकों गुरुग्राम-नोएडा-गाजियाबाद में बारिश और पानी जमने से जैसे सड़क पर सैलाब के हालात हो गए हैं. दिल्ली में देर रात से सुबह तक बारिश हुई और जाम से घंटों ट्रैफिक पर ब्रेक लग गया. सबसे बुरा हाल तो गुरुग्राम का है जहां कल की बारिश का पानी अबतक नहीं निकला है तो ऊपर से ताजी बारिश ने शहर को और डूबा दिया. गुरुग्राम पुलिस ने लोगों से अपील है कि जरुरी होने पर ही घर से बाहर निकलें-अभी दिल्ली और करीबी इलाकों में बारिश का दो दिन का अलर्ट जारी है. दिल्ली में तो सुबह सुबह निचले इलाकों मे ऐसा पानी भरा कि कारों से लेकर बसे तक डूबने लगीं.